LIC की खास स्कीम, एक बार पैसा लगाकर जिंदगीभर मिलती रहेगी 8000 रुपये/महीना पेंशन (PENSION)
LIC की जीवन शांति स्कीम
LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है.
LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन (PENSION). ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है. इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 50 वर्ष का कोई व्यक्ति 10,18,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 65,600 सालाना की पेंशन मिलने लगेगी. लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं. इस प्लान के LAUNCH के मौके पर LIC के अध्यक्ष वीके शर्मा ने बताया कि यह जीवन शांति योजना एक नॉन लिंक्ड प्लान (NON LINKED PLAN) है. साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक (POLICY HOLDER) को तत्काल वार्षिकी (IMMEDIATE ANNUITY) या स्थगित वार्षिकी (DEFERRED ANNUITY) चुनने का विकल्प है.
एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना (PENSION PLAN) है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा.
पॉलिसी की खासियत FEATURES OF POLICY
NIVESHHEPLINE के अनुसार LIC JEEVAN SHANTI ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन (SINGLE PREMIUM PAYMENT PLAN) प्लान है.
इसकी खूबियां कुछ ऐसी है…
लोन की सुविधा (LOAN FACILITY)
>> 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के (SURRENDER OPTION)
>> तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ (ANYTIME PENSION)
>> जॉइंट लाइफ ऑप्शन (JOINT LIFE OPTION) में किसी भी CLOSE FAMILY MEMBER को शामिल कर सकते हैं.
>> तुरंत पेंशन लगभग जीवन अक्षय VI के ही बराबर.
>> 5 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर (PENSION INTEREST RATE) 9.18 फीसदी से 19.23 फीसदी तक जीवन पर्यंत गारंटी (LIFETIME GUARANTEED)
>> आयकर में छूट. (INCOME TAX REBATE
सबसे अच्छा स्वास्थ्य बीमा
ऐसे समझें
अगर 50 वर्ष का व्यक्ति 10,18,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत (IMMEDIATE PENSION) 65600 वार्षिक पेंशन मिलेगी. किन्तु Deferred OPTION के अंतर्गत उसे निम्न धनराशि मिलेगी:-
1 वर्ष बाद- 69300 वार्षिक
5 वर्ष बाद- 91800 वार्षिक
10 वर्ष बाद- 128300 वार्षिक
15 वर्ष बाद- 169500 वार्षिक
20 वर्ष बाद- 192300 वार्षिक
महत्वपूर्ण बात यह है कि उपरोक्त दरों की जीवनपर्यन्त गारंटी (LIFETIME GUARANTEED) है.
इस उम्र के लोग ले सकते हैं फायदा
>> LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं. जीवन शांति प्लान में लोन (LOAN), पेंशन (PENSION) शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर (SURRENDER), पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है.
>> तत्काल (IMMEDIATE ANNUITY) और स्थगित वार्षिकी (DEFERRED ANNUITY) दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों (YEARLY INTEREST) की गारंटी दी जाएगी. योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड (MODE) उपलब्ध है. एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है. यह योजना LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है.