HOW TO REGISTER YOUR DETAILS AS LIC POLICIES..
एलआईसी (LIC) ने अलर्ट करना शुरू किया एलआईसी (LIC) ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को एसएमएस (SMS) से बताना शुरू कर दिया है। जिन लोगों के मोबाइल नंबर एलआईसी (LIC) में उन लोगों को ये एसएमएस मिल रहे हैं। लेकिन अगर अभी तक आपको एलआईसी (LIC) का यह एसएमएस नहीं मिला तो समझ जाएं कि आपका मोबाइल नबंर अभी तक अपडेट नहीं है। ऐसे में आपको एलआईसी (LIC) में ऑनलाइन अपना मोबाइल नबंर और ईमेल अपडेट करना होगा।
ये है ऑनलाइन तरीका
www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better
रजिस्टर नहीं कराने का नुकसान
अगर आपने अपना नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो आपको एलआईसी (LIC) के अपडेट नहीं मिल पाएंगे। ऐसा होने से कई बार बीमा पॉलिसी की किस्त देने में देर हो जाती है जिस पर आपको पेनाल्टी देना पड़ती है। लेकिन अगर आपने यह प्रोसेस कर लिया तो आप यह नुकसान बचा सकेंगे।