BEST HEALTH POLICY FOR FAMILY AND INDIVIDUAL??
Have you ever thought if someone of your family falls ill and admitted to hospital and treated there, how much might it cost?? it depends upon the problem and illness but it may cost in lakhs and all your savings and investments may be over in this treatment, that is saved and invested for future happenings like marriage, higher education, pension planning or many more, but if you have a good health insurance plan then you need not to worry for the treatment cost, because it is going to be paid by the health insurance company. and premium of this insurance plan is very less and affordable.
1) स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम MEDICLAIM) (HEALTH INSURANCE) अभिकर्ता (ADVISORS) को देखकर लोगो को प्रायः सुरक्षा के स्थान पर भय की अनुभूति होती है, लेकिन किसी के बीमार पड़ने के बाद अभिकर्ता की उपस्थिति बड़ा सुकून देती है !
2) हम अपनी पुत्री का विवाह एक अनजान व्यक्ति से करने का जोखिम उठाते हैं लेकिन ऐसे जानकार व्यक्ति, जो परिवार की स्वास्थ्य (मेडीक्लेम MEDICLAIM) सुरक्षा की सही सलाह देता है उसमे काफी तर्क-वितर्क और सोच विचार करते हैं !
3) मंदिर के बाहर हम अपने जूतों की सुरक्षा के लिए Rs.5 खर्च कर सकते हैं, लेकिन परिवार की स्वास्थ्य (मेडीक्लेम) सुरक्षा के लिए रोजाना Rs.10 की खर्च बेकार का खर्च लगता है !
4) हम उन तथाकथित बाबाओं के जादू पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं लेकिन Logic के साथ सही सलाह देने वाले अभिकर्ता पर संदेह करते हैं !
5) हमें सरकारी कर्मचारियों को निधन पर मिलने वाली राशि या बीमार पड़ने पर मिलने वाले खर्च से ईर्ष्या होती है लेकिन अपने स्वयं के लिए
बंदोबस्त या परिवार के लिए स्वास्थ्य (मेडीक्लेम) सुरक्षा के लिए खर्च करने में कंजूसी करते हैं !
6) जब हमें बीमारी होती है तो हमारी आय हमारे लिए अंतिम होती है लेकिन परिवार के लिए नहीं ! संघर्ष के साथ उन्हें आगे कई साल जिन्दा रहना है !
7) हम अपने मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते हैं, अपने बैंक का बैलेंस चैक कर सकते है लेकिन अपने Health का बैलेंस कोई चैक नहीं कर सकता Health का यह बैलेंस किसी का भी और कभी भी समाप्त हो सकता है*, इसलिए अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम) से रिचार्ज अवश्य कराएं !
8) बिजली की अनवरत सप्लाई और रोशनी के लिए आप इन्वर्टर (INVERTER) खरीदते हैं, आप अपने परिवार की रौशनी हैं, आपकी स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम) पालिसी स्वास्थ्य (मेडीक्लेम) जरूरतों का इन्वर्टर है जो आपके बीमार पड़ने पर अनवरत रोशनी का प्रबंध करता है !
9) अग्निशमन वाहन अलार्म बजाते हुए आता है , लेकिन *बीमारी का वाहन बिना अलार्म बजाये ही आता है !
10) हम अपने मोबाइल जिसकी कीमत लगभग Rs.10000 होती है उसकी सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड खरीदते हैं लेकिन परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम) लेने का निर्णय भविष्य के लिए टाल देते हैं जिसकी वैल्यू करोडो से भी अधिक है!
11) हमारे रहने के लिए 1 BHK मकान (एक बेडरूम, हॉल, किचन) पर्याप्त होता है लेकिन घर बनाते समय प्रयास करते हैं कि घर के प्रत्येक सदस्य के लिए एक कमरा अवश्य हो, घर की मजबूती पर भी इतना ध्यान रहता है कि हमारे बाद तीन पीढ़ियों तक भी मकान का कुछ नहीं बिगड़े, लेकिन हमारे बीमार पड़ने पर अस्पताल के बिल परिवार के जीवन-यापन की चिंता से हमे उतना सरोकार नहीं !
12) व्यक्ति अपनी आय में से अपने ऊपर लगभग 20℅ ही खर्च करता है शेष 80℅ उसका परिवार (पत्नी, बच्चे, माता पिता) निर्भर होते हैं ! व्यक्ति के बीमार पड़ने पर आय तो उसी के साथ ही समाप्त हो जाती है, लेकिन खर्च का बंदोबस्त कौन करेगा ???
समाज, करीबी दोस्त, नजदीकी रिश्तेदार या इनमे से कोई नहीं.
स्वास्थ्य बीमा (मेडीक्लेम) इसी खर्च की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करता है !
13) पैसा एक ही भाषा बोलता है अगर आज तुमने मुझे बचा लिया तो कल मै तुम्हें बचा लूँगा !
14) बीमार होने पर बिल कौन भरेगा, बीमा कंपनी या आप स्वयं?
15) कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ना या अस्पताल जाना नही चाहता, परंतु कई बातें हमारी बस मे नही होती, मुझे मेडीक्लेम बीमा नही चाहिए क्योंकि मैं ठीक एवं स्वस्थ हूँ !!
16) यदि आपके पास मेडीक्लेम बीमा नही है तो आपके पास क्या – क्या विकल्प हैं?? !
1) बचत से इलाज कराना (Break your hard earned Savings)
2) प्रापर्टी बेचकर (to sell your property)
3) रिश्तेदारों से उधार लेकर (to borrow from someone)
4) ज्वेलरी गिरवी रखकर
5) अधिक ब्याज दर पर लोन लेकर (Loan on high Interest rates)
6) * * * * * * * ???