‘जब दूसरे डर रहे हों तो आप लालची बन जाएं’, शेयर बाजार से कमाई के 20 गोल्डेन टिप्स
Warren Buffett Golden Tips:
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का ट्रेंड जारी है. निफ्टी पर वोलैटिलिटी इंडेक्स 21 के पार चला गया है. ऐसे में निवेशक बाजार में निवेश को लेकर घबराए हैं. राजनैतिक अस्थिरता की वजह से एक्सपर्ट आने वाले कुछ महीनों में भी बाजार में और ज्यादा गिरावट से इंकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि निवेशक क्या करें. क्या बाजार की घबराहट देखकर उन्हें भी घाटे में आए शेयर बेच देने चाहिए. या जरा भी तेजी पर बिकवाली करनी चाहिए.
लेकिन, बाजार के बड़े दिग्गजों की राय कुछ और ही होती है. शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी और बर्कशायर हॉथवे के सीईओ वॉरेन बफे का कहना है कि बाजार की गिरावट से घबराना सही रणनीति नहीं होता है. निवेश करने के लिए कोई समय बेहतर या खराब नहीं हो सकता है. हर समय बाजार में निवेश का मौका होता है. हां जरूरी ये है कि संयम रखा जाए. उनका कहना है कि जब दूसरे डर रहे हों, उस समय आप लालची बन जाएं. जानते हैं दिग्गजों के गोल्डेन टिप्स…..
Warren Buffett के Tips
वॉरेन बफे न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल हैं. बफे शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मौजूदा समय में उनकी कुल दौलत 7890 करोड़ डॉलर है.
-
अगर आपको पेड़ की छाया चाहिए तो सालों पहले वह पेड़ लगाना होगा. यानी लंबी अवधि का सोचकर ही करें निवेश.
-
मौके बार-बार नहीं आते, जब सोने की बारिश हो तो हाथ आगे करने की बजाए बाल्टी लगानी चाहिए.
-
एक दिन के ट्रेडर बनने की बजाए लंबी अवधि का लक्ष्य लेकर बाजार में आएं. लक्ष्य पूरा होने तक इंतजार करें, संयम रखने से ही पैसा बढ़ता है.
-
ज्यादा रिटर्न की लालच न रखें, अगर 15 से 20 फीसदी रिटर्न दिख रहा है तो निवेश करें.
-
खुद में यकीन करें कि आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं.
-
अपने पोर्टफोलियो को हमेशा डाइवर्सिफाई करें. अलग अलग अच्छी कंपनियों में पैसा लगाएं, जिससे जोखिम कम होगा.
-
अगर आप खुद को एक ऐसी नाव में पाते हैं जो लगातार लीक हो रही है तो उसके सुरागों को बंद करने में लगने वाली एनर्जी नाव को बदलने में लगने वाली एनर्जी से कम प्रोडक्टिव होगी.
-
निवेश करने के बाद बार बार शेयर की कीमतों को देखना गलत तरीका है. तुरंत गिरावट या बढ़त देखकर शेयर बेचने या खरीदने से निवेशकों का नुकसान हो सकता है.
-
अगर आप किसी शेयर को दस साल तक नहीं रख सकते तो उसे 10 मिनट तक भी रखने के बारे में ना सोचें.
-
जब दूसरे लोग बाजार में लालची हो रहे हैं तो आप डरपोक बन जाएं, जब बाकी लोग डर रहे हों तो आप लालची हो जाएं.
-
हमेशा ऐसे काबिल मैनेजर्स को साथ रखना चाहिए, जिनके हित आपसे मिलते हों.
-
ऐसा निवेश करें जो पूरी जिंदगी के लिए हो, जो आपको हमेशा प्रॉफिट देता रहे.
-
अवसरों पर हमेशा नजर रखें, जो दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं. अवसर किसी भी इंडस्ट्री में भी हो सकते हैं.
-
बाजार में निवेश किया है तो सामंजस्य और सब्र जरूरी है. ज्यादातर निवेशक ऐसा न करके अपने ही दुश्मन बन जाते हैं. संयम रखने से ही निवेश बढ़ता है.
-
आप निवेश से जुड़ी कुछ गलतियां करने के बाद भी कामयाब हो सकते हैं. अपनी गलतियों से सबक लें और आगे बढ़ें.
-
दूसरों को देखकर बाजार में पैसा न लगाएं, निवेश तभी करें जब आपको इस बारे में समझ हो.
-
अफवाहों पर ध्यान न दें. स्टॉक मार्केट में अफवाहें खूब चलती हैं.
-
यह बेहतर है कि अच्छी कंपनी का शेयर फेयर प्राइस पर है तो निवेश किया जाए, न कि फेयर कंपनी का शेयर ज्यादा भाव पर खरीदें.
-
अच्छी कंपनी के शेयर में टेम्परेरी गिरावट खरीददारी का बेहतर मौका लाती है, जबकि ज्यादातर लोग शेयर तब खरीदते हें जब अच्छी कंपनी का बिजनेस बेहत अच्छा चल रहा हो.
(इनपुट: Forbes, रायॅटर्स, CNBC.Com)