क्या आप जानते हैं सर्वोत्तम जीवन बीमा प्लान के बारे में??
कम प्रीमियम के साथ अधिक सम इंश्योर्ड (Sum Assured) वाले प्लान को लेकर लोगों में बहुत अधिक जिज्ञासा होती है। हालांकि, लोग इसके लिए विश्वासपात्र कंपनी से इंश्योरेंस (Insurance) खरीदना चाहते हैं। ऐसे में सरकारी स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC – Life Insurance Corporation of India) का नाम इस कड़ी में सबसे पहले आता है। एलआईसी की जीवन लाभ (Jeevan Labh) सीमित प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड एंडोमेंट पॉलिसी (Limited Premium Non Linked Policy) है।
इस प्लान में आपको इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स (Savings Benefits) भी मिलते हैं। इस प्लान के तहत मेच्योरिटी (Maturity) से पहले कभी भी पॉलिसीहोल्डर (Policy Holders) की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत होने पर परिवार को वित्तीय मदद मिलती है। वहीं, पॉलिसीहोल्डर को मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर एकमुश्त रकम मिल जाती है।
इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को लोन फैसिलिटी (Loan Facility) मिलती है।
LIC’s Jeevan Labh पॉलिसी से जुड़े लाभ इस प्रकार हैंः
- मेच्योरिटी से जुड़े लाभ (Maturity Benifits)
- पॉलिसी टर्म खत्म होने पर जीवित पॉलिसीहोल्डर को बेसिक सम इंश्योर्ड के साथ बोनस एकमुश्त राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा। (Basic Sum Assured and Bonus).
- पॉलिसी के समय मृत्यु होने पर (Death Benefits)
- पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम, मौत की स्थिति के लिए निर्धारित सम इंश्योर्ड और अन्य बोनस दिए जाएंगे।
इस पॉलिसी से जुड़ी खास बातेंः Special Features Of Jeevan Labh
एलआईसी तीन अलग-अलग तरह की पॉलिसी/ प्रीमियम के भुगतान वाले टर्म्स (Terms) की सुविधा देता है। इनमें 16 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 10 वर्ष का टर्म, 21 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 15 साल का टर्म और 25 साल का पॉलिसी टर्म एवं प्रीमियम के भुगतान के लिए 16 साल का टर्म मिलता है।
अगर कोई सब्सक्राइबर (Subscribers) 21 साल का पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए आयु सीमा 50 साल है।
वहीं, आठ से 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति 16 साल के पॉलिसी टर्म के लिए यह प्लान ले सकता है।
कोई भी व्यक्ति न्यूनतम दो लाख रुपये के सम इंश्योर्ड (Minimum Sum Assured is Rs 2 Lakh) के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। वहीं, अधिकतम सम इंश्योरेंड तय नहीं किया गया है।
वैकल्पिक लाभ Optional Benefits
- पॉलिसीहोल्डर अपनी सुविधा के हिसाब से कुछ राइडर्स (Riders) ले सकते हैं।
- एलआईसी का एक्सीडेंटल डेथ और डिसैबिलिटी से जुड़ा राइडर (Accidental Death and Disability Rider)
- LIC का न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर (Term Rider)