कैंसर का इलाज कर देता है कंगाल, इसके लिए पहले से ही तैयार रहने ही जरुरत है. LIC केवल Rs ३००/दिन का प्लान लेकर आया है.
पहले फिल्म अभिनेता इरफान खान उसके बाद सोनाली बेंद्रे और अब भाजपा नेता और देश के केंद्रीय मंत्री मनोहर परिकर को कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी होने की खबरें आई हैं। यह लोग तो अपना इलाज दुनिया में कहीं भी कराने में सक्षम हैं, लेकिन आमआदमी इस बीमारी का इलाज कराते-कराते कंगाल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि लोगों के पास कैंसर (Cancer) और ऐसी ही अन्य गंभीर बीमारी के इलाज के लिए स्वास्थ बीमा की सुविधा हो। यह स्वास्थ बीमा काफी सस्ते होते हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग इनको नहीं लेते हैं। लेकिन अगर बाद में उनको या उनके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो इलाज कराते कराते कंगाली की स्थिति आ जाती है। ज्यादातर स्वास्थ बीमा देने वाली कंपनियां कैसर गंभीर बीमारियों के इलाज का कवर देती हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी एलआईसी की एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) है, जिसमें करीब 300 रुपये महीने पर लाखों का रुपये का बीमा कवर मिल जाता है। आइये जानते हैं एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) के बारे में पूरी जानकारी।
भारत में कैंसर (Cancer) की स्थिति खतरनाक भारत में हर साल कैंसर (Cancer) के 10 लाख नए मरीज सामने आते हैं। यह बीमारी इतनी गंभीर है कि इसकी वजह से इन 10 लाख में से करीब 7 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मानें तो 2020 तक मरीजों की संख्या करीब 18 लाख हो जाएगी और मौतों की संख्या 8 लाख के पार निकल सकती है।
कैंसर (Cancer) में होने वाली प्रमुख जांचें कैंसर (Cancer) की प्रमुख जांच में मैमोग्राफी और पैप स्मियर शामिल होती हैं। मैमोग्राफी में स्तन के तंतु की एक्सरे के जरिए जांच की जाती है। पैप स्मियर जांच को पैपेनिकोला भी कहते हैं। गर्भाशय या सेरविक्स टिशू ले कर इस जांच को किया जाता है। इस के अलावा कैंसर (Cancer) की जांच के लिए शरीर के प्रभावित हिस्से का एक्सरे किया जाता है।
इसी से तय होता है इलाज का तरीका कैंसर (Cancer) का रोग जिस स्थान पर हुआ वह इस बात का मुख्य कारक होता है कि इलाज कैसे होगा? इस के साथ ही साथ मरीज की हालत कैसी है, यह भी महत्त्वपूर्ण होता है। इस के इलाज में रेडियम किरणों का प्रयोग किया जाता है। ये किरणें शरीर के कैंसर (Cancer) कोष को खत्म करने का काम करती हैं। कैंसर (Cancer) के इलाज में रेडियम का प्रयोग काफी सावधानी से किया जाता है। कैंसर (Cancer) की शुरुआती अवस्था में सर्जरी सब से प्रभावशाली होती है। तब तक कैंसर (Cancer) शरीर में फैला नहीं होता है।
एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) के बारे में
LIC ने एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) पेश की है। इस पॉलिसी की खास बात आपको बड़ी बीमारियों से सुरक्षा देना है। एलआईसी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) में महीने में 300 रुपये से थाेड़ा कम यानी साल भर में 3,380 रुपये देकर कैंसर (Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी का कवर ले सकते हैं।
एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) का प्रीमियम डिटेल
उम्र – 30 वर्ष अवधि – 30 वर्ष
सम एस्योर्ड – 20 लाख रुपये
वार्षिक प्रीमियम – 3,380 रुपये
(पूरी जानकारी एलआईसी (LIC) की वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है, या किसी एलआईसी (LIC) एजेंट से या एलआईसी (LIC) कार्यालय में जाकर अधिकारियों से ली जा सकती है। )
एलआईसी कैंसर कवर पॉलिसी (LIC Cancer Cover Policy) का डिटेल
इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र (Minimum Age) है 20 वर्ष
इस पॉलिसी को लेने की (Maximum Age) है 65 वर्ष
न्यूनतम बीमा कवर (Minimum Basic Sum Insured) है 10 लाख रुपये
अधिकतम बेसिक बीमा कवर (Maximum Basic Sum Insured) है 50 लाख रुपये
न्यूनतम पॉलिसी अवधि (Minimum Policy Term) है 10 वर्ष अधिकतम पॉलिसी अवधि (Maximum Policy Term) है 30 वर्ष