जरा सोचिए। जरा ध्यान से सोचिये ।।
हम जानते है हमारे बच्चों की जिम्मेदारियां, उनकी शिक्षा, उनके विवाह का प्रबंधन हमें ही करना है।
हम जानते है एक दिन हम बूढ़े हो जायेगें और यदि हम अपने बुढ़ापे के लिए कोई प्रबन्ध नहीं करते हैं तो हमें बड़ी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है।
मगर, कहीं ऐसा तो नहीं है कि बचत को टाल कर अपने और अपने बच्चों के भविष्य को खुद ही परेशानियों में डाल रहे हैं.
मुझे पता है आपका समय कीमती है और जो थोड़ा समय बचता है आप उसे व्यर्थ नहीं बिताना चाहते हैं।
मगर फिर भी मेरा आग्रह है आपसे अपने कीमती समय से कुछ समय हमें दे। इसलिए नहीं कि आप बीमा पॉलिसी हमसे खरीदे। बल्कि इसलिए कि हम निवेश के बेहतर तरीके बता सकें।
निःसन्देह आप इसके लिए पहले से सचेत होंगे फिर भी मुझे यकीन है कि हमारे रास्ते आपको आपकी जरूरतों को पूरा करने में रास्तो को आसान बनायेगे।
आपका जीवन बीमा अभिकर्ता,
Devendra Kumar Pandey
📞7518949999
सही निवेश – सुरक्षित भविष्य ™
www.Invest India Online.com
www.facebook.com/Invest India Online